अखिलेश के सपने वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, योगी बोले- भगवान कृष्ण आज उनको कोस रहे होंगे
जब हम यहां पर खुद उपस्थित होकर इस विद्युत परियोजना का लोकार्पण कर रहे हैं तो लखनऊ में कुछ लोगों के सपने में भगवान कृष्ण आ रहे होंगे और कह रहे होंगे कि अरे अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ। जो काम तुम नहीं कर पाए वो बीजेपी की सरकार ने कर दिया: अलीगढ़ में योगी आदित्यनाथ, UP CM pic.twitter.com/8bppF6wVns
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2022 योगी ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि जब हम यहां पर खुद उपस्थित होकर इस विद्युत परियोजना का लोकार्पण कर रहे हैं तो लखनऊ में कुछ लोगों के सपने में भगवान कृष्ण आ रहे होंगे और कह रहे होंगे कि अरे अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ। जो काम तुम नहीं कर पाए वो बीजेपी की सरकार ने कर दिया। वहीं भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पता नहीं उनके सपने में कृष्ण भगवान कैसे आ रहे हैं और सपने में कौन आ रहा होगा इसके डर से ही लोग विक्षिप्त होकर बयान दे रहे हैं। जनता उन्हें समझ चुकी है कि किस तरह से उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थी और राम मंदिर का विरोध किया था।
