CM योगी आदित्यनाथ करेंगे गौतम बुद्ध नगर का दौरा, सुरक्षा संबंधी तैयारियां शुरू

0

नोएडा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बृहस्पतिवार को गौतम बुद्ध नगर आने की योजना है और इस दौरान वह छात्रों को स्मार्टफोन तथा टेबलेट बांटने के अलावा कई अन्य परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियां शुरूकर दी हैं।

इसे भी पढ़ें: पड़ोसियों का करा रहा था धर्मांतरण, गुस्से में महिला के ऊपर फेंक दिया गरम सांबर

जिला प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री छह जनवरी को अपराह्न करीब एक बजे गौतम बुद्ध नगर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां वह छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरित करेंगे।
गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की छह जनवरी को यहां आने की योजना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान छात्रों को स्मार्टफोन एवं टेबलेट बांटने के अलावा कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *