ब्रेकिंग : पाकुड़ में मुखिया के गाड़ी पर फेंका बम, दो की मौत
- मुखिया कौशर अली एवं एक बच्चे की मौत
झारखण्ड/पाकुड : ज़िले के सदर प्रखंड के मनिकापाडा पंचायत के मुखिया के वाहन पर आज अज्ञात अपराधियों ने देर शाम बम से हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बमबारी के बाद अपराधियों ने मनिकापाडा के मुखिया कौशर अली को गाडी से खीचकर निकाला और उनके शरीर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अपराधियों द्वारा किये गये हमले के कारण मुखिया अली एवं एक बच्चे की मौत हो गयी है।

उपरोक्त घटना में मुखिया की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हुई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पंश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है।
- कहाँ हुई घटना
घटना मनिकापाडा पंचायत जाने वाली पाली रोड में हटिया मोड के निकट तब घटी जब मुखिया अपने चारपहिया गाड़ी से पाकुड़ से अपने गांव लौट रहे थे। लगभग शाम के साढे छह बजे जैसे ही वाहन हटिया मोड के पास पहुंचा वहां पहले से घात लगाये अपराधियों ने वाहन पर बमबारी की। वाहन के रूकते ही अपराधियों ने मुखिया कौशर अली को गाडी से घायल अवस्था में बाहर निकाला और ताबड़तोड़ चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
: द न्यूज़ के लिए अहसान आलम की रिपोर्ट।
