पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा में एक युवक की गला रेत कर की गई हत्या
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (संवाददाता) : ज़िले के अमडापाडा थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आज अहले सुबह सूचना मिली कि जितको गांव में एक युवक का शव है। अमड़ापाड़ा थाना के एस आई विनय सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पहुँच शव को थाने में लाया गया। खोजबीन करने पर शव की पहचान हुई।
शव स्थानीय थाना क्षेत्र के जब्जितपुर गांव निवासी सुजीत मुर्मू (22वर्ष) है। मृतक के पिता ऐलेम मुर्मू ने बताया कि वह बुधवार – गुरुवार को बुढिडुबा फुटबॉल मैच देखने गया था और वापस भी आया परन्तु इसके बाद शनिवार सुबह खाना खाकर जब घर से निकला तो फिर घर वापस नहीं लौटा।
ऐलेम ने आगे बताया कि उक्त लड़का पढ़ाई कर रहा था जो नवमी पास है और उसका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। ऐसे में उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मेरे समझ मे कुछ नहीं आ रहा है। युवक के सिर पर जख्म को देखकर पता चलता है कि हत्या किए जाने से पूर्व युवक के साथ मारपीट भी की गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु पाकुड़ भेज दिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।