पत्नी के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी देवी ने किया स्वागत, नाम के रहस्य से भी हटा पर्दा

0
पत्नी के साथ पटना पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी देवी ने किया स्वागत, नाम के रहस्य से भी हटा पर्दा
राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने हाल में ही दिल्ली में एक सादे समारोह में शादी की थी। इस शादी में परिवार के सभी लोग मौजूद रहे। इन सबके बीच तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना पहुंच चुके हैं।
पटना पहुंचने पर तेजस्वी यादव का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ता अपनी खुशी का इजहार करने के लिए ढोल की थाप पर जबरदस्त तरीके से नृत्य कर रहे थे। इसके बाद नवविवाहित जोड़े का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर पारंपरिक तरीके से किया गया। तेजस्वी यादव के स्वागत को लेकर घर के सभी सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। तेजस्वी के स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की भिड़ पटना हवाई अड्डे पर देखने को मिली।

 

 

 

 

 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने सफेद खादी कुर्ता पजामा पहन रखा था जबकि दुल्हन लाल साड़ी पहनी हुई थीं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के पत्नी के नाम से भी रहस्य का पर्दा उठ गया। तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम रसेल आइरिश और लालू यादव ने आसानी से बोलने के लिए राजश्री नाम रखा है। हालांकि इस बात को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे थे कि तेजस्वी से शादी करने के लिए दुल्हन का धर्म परिवर्तन हुआ है। लेकिन यह बात स्पष्ट नहीं हो सका। पत्रकारों ने यादव से उनकी पत्नी के नाम को लेकर चल रहे रहस्य के बारे में पूछा। उन्होंने कहा, उनका नाम रशेल आइरिस है। वह अब राजश्री के रूप में जानी जाएंगी, यह मेरे पिता द्वारा चुना गया नाम है और बोलने में आसानी के लिए उन्होंने इसे स्वीकार भी किया है।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या नाम परिवर्तन दुल्हन द्वारा धर्म परिवर्तन किए जाने के बाद हुआ है।
इससे पहले तेजस्वी यादव की जल्दबाजी में हुई शादी को लेकर उनके परिवार में नाराजगी पैदा हो गई थी। लालू यादव की पत्नी तथा बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के छोटे भाई तथा कभी लालू के करीबी रहे साधु यादव अपने भांजे तेजस्वी की शादी ईसाई महिला से होने को लेकर नाराज हैं।
विभिन्न समाचार माध्यमों पर साधु यादव के बयान चल रहे हैं, जिसमें वह कई मुद्दों पर लालू परिवार पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगा रहे हैं। साधु ने दावा किया कि उनके दोनों भांजे तेजस्वी और तेज प्रताप आवारा हो गए हैं और यह ऐसा तथ्य है, जिससे बिहार का हर अधिकारी और यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अवगत हैं।
New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *