Prabhasakshi’s Newsroom। ओमीक्रोन संक्रमित के संपर्क में आए 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, सतर्क रहने की जरूरत

0

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाइडलाइन्स जारी हो चुकी हैं। कर्नाटक में 2 मामले भी सामने आए। जिसके से एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका का नागरिक था जो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद देश से चला गया। जबकि दूसरे के संपर्क में आए व्यक्तियों की कोरोना जांच हुई। वहीं दूसरी तरफ फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर ने साफ कर दिया कि कोरोना के नए वेरिएंट आते रहेंगे। ऐसे में घबराने की नहीं बल्कि सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

ओमीक्रोन के 2 मामले आए सामने

कोरोना के नए वेरिएंट के 2 मामले कर्नाटक में सामने आए हैं। जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। हालांकि, बेंगलुरु के रहने वाले व्यक्ति ने विदेश यात्रा नहीं की थी। बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका ने बताया कि दक्षिणी अफ्रीकी नागरिक अपना कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद देश से चला गया। जबकि स्थानीय नागरिक के संपर्क में आए 5 लोगों का टेस्ट किया गया। जो पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद उनके नमूनों को जीनोमिक सीक्वेंसिग के लिए भेज दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है, उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई थी।

घबराने की नहीं सतर्क रहने की जरूरत

ओमीक्रोन को लेकर बढ़ी हुई चिंताओं के बीच दिल्ली स्थित फोर्टिस एस्कोर्ट्स हर्ट इंस्टीट्यूट के कार्यकारी निदेशक डॉ. अशोक सेठ ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे नए वेरिएंट आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर हमें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और हम कोरोना गाइडलाइन्स को फॉलो करते हैं तो हम अपनी सुरक्षा खुद कर सकते हैं।

भारत में दूसरे देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध नहीं

हमारे देश में दूसरे देशों की तरह यात्रा प्रतिबंध नहीं है। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है। उन्होंने बताया कि भारत ने कुछ अन्य देशों की तरह कोई यात्रा प्रतिबंध नहीं लगाया है, जिन्होंने उन क्षेत्रों या देशों से उड़ानें रोक दी हैं जहां कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं। लेकिन उन लोगों के लिए निगरानी तंत्र और प्रोटोकॉल को बढ़ा दिया गया है जो जोखिम वाले देशों से आ रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *