कालाजार उन्मूलन में शिक्षक निभाए अहम भूमिका : बीडीओ
- प्रखण्ड में कुल 9 एक्टिव केस
- बेसिक जानकारी प्रेजेंटेशन एवं लघु फिल्म द्वारा दी
- स्वास्थ्य विभाग को करें जानकारी साझा
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज अमड़ापाड़ा प्रखण्ड कार्यालय सभागार में प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालय के शिक्षकों को कालाजार से संबंधित बेसिक जानकारी प्रेजेंटेशन एवं लघु फिल्म दिखाकर पीसीआई के रीजनल मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अनीस के द्वारा दी गई।
इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री दिवेश त्रिवेदी के द्वारा किया गया उपस्थित सभी शिक्षकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिस तरह से हम अन्य बीमारियों का उन्मूलन किए हैं उसमें हमारे सभी शिक्षकों की भागीदारी रही है उसी तरह से हम कालाजार का भी उन्मूलन करेंगे।
वर्तमान में प्रखंड में कुल 9 केस है।
कालाजार उन्मूलन के लिए हमें सहयोगी शिक्षक छात्र छात्राओं अभिभावकों को इससे संबंधित जागरूक करने की जरूरत है जो लंबे समय से बुखार से पीड़ित है। यह जानकारी मिले तो शिक्षक महोदय इसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग के दिए गए मोबाइल नंबर पर जानकारी देंगे।
प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा यह बताया गया की शिक्षक प्रार्थना सभा में बच्चों से जानकारी लेगे कि कोई बच्चों को कोई बीमारी है कि नहीं यदि कोई बच्चों को बीमारी है तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देंगे। यह भी बताया गया कि कालाजार से संबंधित कम से कम एक स्लोगन विद्यालय के परिसर में लिखा जाए।
मौके पर परिक्ष्मान उप समाहर्ता, डीपीओ केअर इंडिया एमटीएस, बीईईओ, बीपीओ समेत अन्य उपस्थित थे।