दुनिया की कोई ताकत भारत की एक इंच जमीन पर नहीं कर सकती कब्जा, विपक्ष गुमराह कर रहा: राजनाथ सिंह
बख़्तियारपुर/ मनेर : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि दुनिया की कोई भी ताक़त भारत की एक इंच ज़मीन पर क़ब्ज़ा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित कुछ विरोधी राजनीतिक दल यह कह कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि भारत की 1200 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। बख़्तियारपुर और मनेर में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘कुछ विरोधी राजनीतिक पार्टियां गुमराह कर रही हैं। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि भारत की 1200 किमी भूमि पर क़ब्ज़ा कर लिया गया है। यह गलत है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको यक़ीन दिलाता हूँ कि दुनिया की कोई भी ताक़त एक इंच ज़मीन पर क़ब्ज़ा नहीं कर सकती।’’ रक्षा मंत्री ने सवाल किया कि क्या राष्ट्रीय एकता और अखंडता के मुद्दे पर पूरे देश को एकजुट नहीं होना चाहिए ? गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिनों पहले बिहार में चुनावी रैली में दावा किया था कि चीन ने भारत की 1200 किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है और सरकार से सवाल किया था कि चीनी सैनिकों को कब भगाया जायेगा। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी ऐसा ही दावा किया था।
कांग्रेस के द्वारा हमारे सेना के जवानों के शौर्य और पराक्रम पर सवालिया निशान लगाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि चीन ने १२०० वर्ग किमी ज़मीन क़ब्ज़ा कर ली है।यदि मैं खुलासा कर दूंगा, तो चेहरा दिखाना मुश्किल हो जाएगा।
सेना ने जिस पराक्रम का परिचय दिया है उस पर हमें गर्व होना चाहिये। pic.twitter.com/2mVoP2grmK— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 31, 2020
उन्होंने कहा कि बिहार रेजिमेंट के जवानों ने गलवान घाटी में भारत माता के स्वाभिमान की रक्षा की और यहां तक कि अपने प्राणों का बलिदान किया है और वे ऐसे बहादुर जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। सिंह ने कहा कि हमारी सेना के बहादुर जवानों ने अदभुत शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है और देश के मान, सम्मान, स्वाभिमान की रक्षा की है जिस पर हमें उनपर गर्व होना चाहिए। पुलवामा हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के पड़ोसी देश के मंत्री की स्वीकारोक्ति का जिक्र करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पुलवामा की घटना के बाद बालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक हुई लेकिन कांग्रेस सुबूत मांग रही थी। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुई बहस से स्थिति स्पष्ट हो गई और वहां के मंत्री कह रहे थे पुलवामा में हुई घटना में पाकिस्तान का हाथ है। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘अब तो कांग्रेस को माफ़ी मांगनी चाहिए।’’