PM मोदी ने कहा – पिछली सरकारों ने दिया है आदिवासियों को धोखा

भोपाल। राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में ‘जनजातीय गौरव दिवस समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच में राम-राम और सेवा जोहार कर अपनी भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। आज भारत अपना पहला जनजातीय दिवस मना रहा है।

इसे भी पढ़ें:जनजातीय परिवारों ने देश को बचाने में निभाई अहम भूमिका, तेजी से हो रहा टीकाकरण: PM मोदी 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में इस नए संकल्प के लिए मैं पूरे देश को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। मैं आज यहां प्रदेश के जनजातीय समाज का आभार व्यक्त करता हूं। आपका यह प्यार आपकी सेवा के लिए, दिन रात एक करने के लिए उर्जा देता है।

उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में आदिवासी अपने गीत और धूम के साथ अपनी भावनाएं प्रगट कर रहे हैं। मैंने प्रयास किया उन गीतों को समझने के लिए। मेरा अनुभव रहा है कि जीवन का काल खंड आदिवासियों के बीच बिताया है।

इसे भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जा रहे कांग्रेसी कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार 

पीएम मोदी ने कहा कि आपने जो कहा वो देशभर के लोगों को आपका एक-एक शब्द जीवन जीने का कारण, इरादा बखूबी प्रस्तुत करता है। जीवन एक दिन मिट्टी में मिल जाएगा। आदिवासी शिक्षित हैं बस हम शिक्षित होना बाकी है। जब अंत समय आया तब मन में पछताना व्यर्थ है. धरती खेत खालिहान किसी के नहीं है। अपने मन में गुमान करना व्यर्थ है। धन दौलत किसी काम के नहीं है। इसे यही छोड़कर जाना है।

उन्होंने शिवराज सिंह की सरकार ने कई योजनाओं का शुभारंभ कियाम ‘राशन आपके ग्राम’ योजना और सिकल सेल (हीमोग्लोबिनोपैथी) मिशन का शुभारंभ किया गया। पीएम योजना के तहत मुफ्त राशन मिलने से गरीब परिवारों को मदद मिलेगी। आपके घर के पास सस्ता राशन पहुंचेगा।

इसे भी पढ़ें:अगर गरीबों का मसीहा कोई है, तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है: CM शिवराज 

आयुष्मान भारत योजना से पहले ही अनेक बीमारियों का मुफ्त इलाज आदिवासियों को मिल रहा है। मुझे खुशी है कि आदिवासियों में तेजी से टीकाकरण हो रहा है. वो टीका के महत्व को समझते हैं। 100 साल की सबसे बड़ी महामारी से दुनिया लड़ रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि दसको पहले मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। दूसरे राजनीतिक दल ने आदिवासियों को सुविधाओं से वंचित रखा। उन्हीं सुविधाएं का आश्वासन देकर वोट मांगे। गरीबों को असहाय छोड़ दिया। जब मुझे 2014 में देश का पीएम चुना गया, तब से आदिवासियों और गरीबों को सुविधाएं दी जा रही है। सभी आदिवासी क्षेत्रों में विकास हो रहा है। सभी को खाते में योजनाओं के तहत राशि मिल रही है। सभी को घर-घर नल जल योजना के तहत पानी मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें:भोपाल में प्रधानमंत्री के खाने के लिए की खास व्यवस्थाएं, पर्यटन विभाग ने ली जिम्मेदारी 

मोदी ने महान इतिहासकार और शिवाजी के जीवनी लेखक बाबा साहेब पुरंदरे को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिनका 100 वर्ष की आयु में कल शाम पुणे में निधन हो गया। मराठी में पुरंदरे की ‘शिव-चरित्र’ एक प्रतिष्ठित पुस्तक है. पहले की सरकारें 8-10 वनोपजों पर एमएसपी देती थी। हमारी सरकार 90 वनोपजों पर एमएसपी दे रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *