अवैध रूप से बिजली जला रहे उपभोक्तओं पर बिज़ली विभाग सख्त, किया औचक निरीक्षण
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (संवाददाता) : स्थानीय बाजार में आज सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ राजेश बिरवा के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर मुख्य बाजार के पोखरिया रोड़, हटियापाड़ा रोड़ के लगभग दर्जन भर घरों में औचक निरीक्षण किया गया।
अवैध रूप से बिज़ली उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं को कड़ी करवाई करने की चेतावनी दी गई, साथ ही कई घर मे अवैध रूप से जलाने वाले उपभोक्ताओं के तार काट कर जब्त किये गए।
- क्या कहा एसडीओ ने
एसडीओ राजेश बिरुवा ने कहा कि आज विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गयी। लोगों को हिदायत दिया गया कि उपभोक्ता बकाया राशि को जल्द से जल्द जमा करें। साथ ही अवैध रूप से बिज़ली जलाने पर पकड़े जाने वालो पर करवाई की जाएगी।
- कौन थे मौजूद
मौके पर कनीय अभियंता दुर्गा शंकर सिंह, बिजली कर्मी श्याम कुमार, भोला कुमार, सतीश कुमार एवं अर्जुन कुमार उपस्थित थे।