मुकेश अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, टैक्सीवाले से लोकेशन पूछ रहे थे दो संदिग्ध

0
मुकेश अंबानी के आवास 'एंटीलिया' के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, टैक्सीवाले से लोकेशन पूछ रहे थे दो संदिग्ध

मुंबई। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर एक बार फिर से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आपको बता दें कि एक टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था। इस दौरान टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि उसकी टैक्सी में बैठे हुए दो संदिग्ध लोग एंटीलिया के बारे में जानकारी एकजुट कर रहे थे। इसके साथ ही टैक्सी ड्राइवर ने यह जानकारी भी दी कि संदिग्धों के पास एक बैग भी था। 

इसे भी पढ़ें: कहीं नहीं जा रहे Mukesh Ambani, लंदन में बसने की खबर को रिलायंस ने बताया बेबुनियाद 

समाचार एजेंसी एएनआई ने मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी उनके आवास के बाहर तैनात हैं और उनके साथ एक खोजी कुत्ता भी मौजूद है।

Security heightened outside Mukesh Ambani’s residence ‘Antilia’ after Mumbai Police received a call from a taxi driver that two people carrying a bag asked for Ambani’s residence. pic.twitter.com/RW5uMtcleK

— ANI (@ANI) November 8, 2021
जांच में जुटी मुंबई पुलिस

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुबई पुलिस टैक्सी ड्राइवर के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है। इसी आधार पर एंटीलिया की सुरक्षा भी सख्त कर दी गई है, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। इसके अलावा दोनों संदिग्धों की तलाश भी शुरू कर दी गई है। टैक्सी ड्राइवर ने मुंबई पुलिस को जानकारी दी कि संदिग्धों ने किला कोर्ट के पास उससे एंटीलिया के बारे में जानकारी मांगी। दोनों संदिग्धों में से एक की दाढी थी। 

इसे भी पढ़ें: इतने मिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक है मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पिरामल, ईशा को शादी से पहले किया था डेट

सचिन वाजे को किया गया था बर्खास्त

आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में एंटीलिया खबरों में छाया हुआ था। दरअसल, एंटीलिया के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियों में जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। इसके अलावा एक चिट्ठी भी बरामद की गई थी, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी। जब मामले की छानबीन की गई तो गाड़ी मनसुख हिरेन की निकली, जिसके चोरी हो जाने की रिपोर्ट वो कुछ वक्त पहले ही दर्ज करा चुके थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने सचिन वाजे बर्खास्त कर दिया था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *