किसान और उसके बच्चों की मिली लाश से गांव में मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक किसान और उसके 13 व 8 साल के दो बेटों की हत्या कर दी गई। तीनों के शव पानी की मोटर के साथ बांधकर कुएं में फेंक दिए गए। जानकारी के मुताबिक तीनों के शव सोमवार सुबह एक कुएं में मिले। शुरुआती जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।
दरअसल लक्ष्मण भाभर का जमीन को लेकर उनके चाचा के परिवार से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले जमीन का बंटवारा हुआ है। दिवाली से पहले और रविवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। मृतक के परिजन ने हत्या करने के आरोप लगाए हैं। परिजन ने बताया कि देर शाम लक्ष्मण भाभर, उनके बेटे पुष्कर और विशाल गायब हो गए थे। और सुबह तीनों के शव कुएं में मिले।
वहीं कुछ दिन पहले ही परिवार में हुए जमीन के बंटवारे से दोनों पक्ष असंतुष्ट हैं। इसे लेकर चाचा और लक्ष्मण के परिवार के बीच विवाद भी हुआ था। इसी कड़ी में लक्ष्मण का पड़ोसियों से भी कुएं के पानी को लेकर विवाद चल रहा था।