देश का सबसे बड़ा बड़ा IPO लाने जा रहा है paytm, 8 नवंबर से लगा सकेंगे पैसा
अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगा कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है । देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन पेमेंट कंपनी पेटीएम का आईपीओ 8 नवंबर से आम जनता के लिए निवेश के लिए खुल रहा है। आपको बता दें कि यह भारत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। विजय शेखर शर्मा ने साल 2000 में पेटीएम की स्थापना की थी। 2010 में कंपनी ने मोबाइल रिचार्जिंग सर्विस की शुरुआत की थी। उसके बाद से कंपनी ने लगातार अपनी सर्विस के दायरे का विस्तार किया और वर्तमान में पेटीएम ऐप की मदद से होटल बुकिंग, ट्रेन-प्लेन का टिकट समेत हर काम किए जा रहे हैं।
पेटीएम का 18,300 करोड़ रुपये का यह आईपीओ देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। अभी तक यह रिकॉर्ड कोल इंडिया लिमिटेड के पास था, जो 2010 में 15,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ मार्केट में आई थी।
8 नवम्बर से खुलेगा आईपीओ
पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd का आईपीओ 8 नवंबर को खुलेगा। 10 नवंबर इसकी अंतिम तारीख है। शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग 18 नवंबर हो सकती है। दुनिया के बड़े निवेशकों ने पेटीएम के आईपीओ पर भरोसा जताया है। उम्मीद की जा रही है कि पेटीएम के आईपीओ का प्राइस बैंड अनलिस्टेड मार्केट में चल रहे कीमतों से कम होगा। अनलिस्टेड मार्केट में पिछले तीन सालों से पेटीएम के शेयरों में व्यापार हो रहा है। पेटीएम, आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल अपने मौजूदा बिजनेस लाइन को बढ़ाने और नए मर्चेंट और ग्राहकों को अपने नेटवर्क पर जोड़न पर करेगी।
कंपनी कैसे करेगी पैसे का प्रयोग
कंपनी ने कहा है कि कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम में से 4,300 करोड़ रुपए का इस्तेमाल अपने पेमेंट इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए करेगी। कंपनी अपने मर्चेंट और कस्टमर्स को टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेस पर और ज्यादा सुविधाएं देगी।
कंपनी 2,000 करोड़ रुपए का इस्तेमाल नए बिजनेस इनिशिएटिव और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के लिए करेगी।
बाकी रकम का इस्तेमाल जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।