फिर दिखी पाकिस्तान की बौखलाहट, श्रीनगर-शारजाह के बीच विमानों को अपना एयरस्पेस देने से किया मना
भारत की ओर से जम्मू-कश्मीर में की जा रही तरक्की के कार्यों पर पाकिस्तान की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है। हाल में ही भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से शारजाह के लिए उड़ानों को शुरू किया था जिसके बाद पाकिस्तान की बौखलाहट और बढ़ गई। यही कारण रहा कि श्रीनगर-शारजाह उड़ानों को पाकिस्तान अपना एयरस्पेस देने पर रोक लगा दिया है। पाकिस्तान की इस हरकत की वजह से श्रीनगर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को लंबा रास्ता तय करना होगा। अब अभिमान उदयपुर और अहमदाबाद के रास्ते शारजाह पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें: अखिलेश पर ओवैसी का पलटवार, कहा- जिन्ना से हमारा कोई ताल्लुक नहीं, इससे कोई एक तबका ख़ुश नहीं होगा
इस वजह से सफर में अतिरिक्त समय लगेगा जिससे कि यात्रियों पर आर्थिक बोझ भी पड़ने की आशंका होगी। सूत्रों का दावा है कि पाकिस्तान ने उड़ानों को अपने क्षेत्र से गुजरने के लिए सीधे तौर पर मना कर दिया है। पाकिस्तान का यह कदम अंतरराष्ट्रीय उड़ान मानदंडों का उल्लंघन है। गौरतलब है कि श्रीनगर से शारजाह के लिए शुरू हुई उड़ान सेवाओं का सबसे ज्यादा लाभ कश्मीर के लोगों को हो रहा है। बताया जा रहा है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को भी पाकिस्तान के इस हरकत की पूरी जानकारी मिल गई है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में प्रतिबंधित TTP के चार आतंकवादी मारे गए, पुलिस ने दी जानकारी
शाह ने श्रीनगर से शाहजाह के बीच सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शेख उल-आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से श्रीनगर-शारजाह की पहली सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिससे 11 साल बाद फिर से घाटी और संयुक्त अरब अमीरात के बीच सीधे हवाई संपर्क की शुरुआत हो गई थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 14 फरवरी, 2009 को श्रीनगर हवाई अड्डे से दुबई के लिए पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इस साप्ताहिक सेवा को बंद कर दिया गया था। पहले गोएयर के नाम से जानी जाने वाली गो फर्स्ट श्रीनगर से सीधी अंतरराष्ट्रीय यात्री और मालवाहक उड़ान का संचालन शुरू करने वाली पहली एयरलाइन है।
