उत्तरा प्रदेश के सहारनपुर में ट्रेन पटरी से उतरी

सहारनपुर|  उतरप्रदेश के सहारनपुर रेलवे स्टेशन के कोर्ट रोड पुल के नीचे शटिंग के दौरान सद्रभावना एक्सप्रेस की एक बोगी का पहिया रेलवे पटरी से उतर गया।

शंटिंग के दौरान रेल का डिब्बा खाली था ओर रेल की गति भी बहुत कम थी।
सहारनपुर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक कपिल शर्मा ने पी टी आई को बताया कि मंगलवार को तीन बजे सद्रभावना एक्सप्रेस लखनउ से चलकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुची थी जहां सवारियो को उतारकर खाली ट्रेन डिब्बो सहित पावर केबिन में चैकिग के लिये जा रही थी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने जब कभी भी जनमत खोया है, उसके बाद बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है- अजय राय

 

उन्होंने बताया कि जैसे ही यह रेल कचहरी पुल के नीचे पहुची तो शंटिंग के दौरान एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *