6 साल के बेटे को ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

0
  • बाप की बेवकूफी से बेटे की दर्दनाक मौत

एक पिता अपने मासूम बेटे के लिए इतना शख्‍त और बेरहम निकला कि उसकी हरकत की वजह से मासूम की जान निकल गई। पिता की ये सनक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसने भी यह वीडियो फुटेज देखे उसका दिल दहल उठा।

 

 

मामला अमेरिका के वॉशिंगटन का है। जहां एक बाप अपने 6 साल के बेटे की फिटनेस के लिए इतना सनकी हो गया कि उसे लंबे समय तक ट्रेड मिल पर दौड़ाता रहा। बच्‍चा थककर चूर हो जाता है, उसके पैरों में जान नहीं बचती है। वो बार बार ट्रेडिमल से गिर जाता तो पिता उसे फिर से उठने के लिए कहता और जबरदस्‍ती फिर से ट्रेडमिल पर दौड़ाने लगता।

दिल और लिवर थककर हार गए : बाप की बेरहमी और बेवकूफी से भरी इस हरकत की वजह से कई बार ट्रेड मिल पर गिरने से उसके हृदय और लिवर को गंभीर चोट पहुंची। साथ ही सांसों की गति भी अनियंत्रित होती रही। बाद में इसी वजह के चलते बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार आरोपी पिता सिर्फ इसलिए बेटे को जबरन ट्रेड मिल पर दौड़ने को मजबूर करता था कि वह मोटा था।

 

वीडियो देख फटा मां का कलेजा : इस मामले में कोर्ट में जब घटना का वीडियो मां ने देखा तो उसका कलेजा फट गया। वीडियो में बच्चे का पिता 31 वर्षीय क्रिस्टोफर ग्रेगोर अपने 6 वर्षीय बेटे कोरी मिकसिओलो को ट्रेडमिल पर दौड़ने के लिए मजबूर करते हुए दिख रहा है। आरोपी पिता अमेरिका के न्यू जर्सी का रहने वाला है। वह अपने बेटे को फिट रखने की सनक में जबरन ट्रेड मिल पर दौड़ाता था। अगर बच्चा थक जाता तो भी वह उसके साथ जबरदस्ती करता। वीडियो में देखा जा सकता है कि कई बार बच्चे के ट्रेड मिल से स्लिप होकर गिर जाने के बाद भी पिता उसके साथ जबरदस्ती और दुर्व्यवहार करता दिख रहा है। कोर्ट में पिता को हत्यारा मानने के लिए कोर्ट में जब मुकदमे की सुनवाई शुरू हुई तो वीडियो देख हर किसी का कलेजा फट गया। मां का रो रोकर बुरा हाल है।

 

बाप को हो सकती है उम्रकैद : हालांकि यह घटना साल 2021 की बताई जा रही है। इस मामले में मुकदमा चलाने के लिए मंगलवार को पिता को अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट रूम में आरोपी पिता का वह वीडियो भी चलाया गया, जिसमें वह अपने बेटे को जबरन ट्रेड मिल पर दौड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। इस घटना का वीडियो अमेरिका में कोलिन रग नाम के एक व्यक्ति ने एक्स पर शेयर भी किया है। कानूनी जानकारों के अनुसार इस घटना में दोषी पाए जाने पर आरोपी पिता को उम्र कैद दी जा सकती है।

AngeloGok

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *